Coronavirus पर राजनीति तेज, Sonia Gandhi ने BJP पर लगाया Hate Virus फैलाने का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2020-04-23 1,922

The country is currently fighting the Corona epidemic. Meanwhile, a meeting of the Congress Working Committee was held on Thursday through video conferencing. During the meeting, Congress interim president Sonia Gandhi was seen attacking the BJP. Making a big charge, Congress President Sonia Gandhi said that when everyone needs to unite against the corona virus in the country, the BJP is engaged in spreading communal prejudice and hate virus.

देश इस वक्त कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. इस बीच गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बैठक के दौरान कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बीजेपी पर हमलावर होती नजर आईं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जब देश में कोरोना वायरस के खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है तो बीजेपी सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैलाने में लगी हुई है.

#SoniaGandhi #Coronavirus #oneindiahindi